मिट्टी जांच व मोटे अनाज की खेती पर दिया गया जोर

प्रखंड की बेलामेघ पंचायत में शुक्रवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपमुखिया राकेश कुमार दीपक ने की.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:19 PM

उजियारपुर : प्रखंड की बेलामेघ पंचायत में शुक्रवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपमुखिया राकेश कुमार दीपक ने की. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार ने किसानों को नयी तकनीक से खेती करने की जानकारी दी. मौके पर कृषि सलाहकार मो. समीम, कृषि समन्वयक सुनोद कुमार सिंह, प्रखंड आत्मा सदस्य जगदीश प्रसाद सिंह, रंजीत गिरि, कुंदन लाल, अशोक कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे. उधर, बेझाडीह पंचायत के सभागार में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन हुआ. अध्यक्षता मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड कोषाध्यक्ष लालबाबू राउत ने की. संचालन सरपंच संघ जिलाध्यक्ष महेश कुमार राय ने किया. कृषि समन्वयक सुरेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इसमें मिट्टी जांच, मोटे अनाज की खेती, कृषि यांत्रिकरण, सब्जी की खेती करने सहित उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी विस्तार से बतायी गयी. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार, नागेन्द्र प्रसाद, अशोक कुमार, कुशेश्वर राय, हरिवल्लभ कुमार, उदय कुमार, रंजीत कुमार महतो, मनोज कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version