Samastipur News: आमजन को जनसंख्या स्थिरिकरण पर दिया जोर

Emphasis given to common people on population stabilization

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 10:35 PM

Samastipur News: Emphasis given to common people on population stabilization मोहिउद्दीननगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता व स्वीकार्यता पर सरकार पूरा जोर दे रही है. वहीं इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभागीय स्तर से पहल की जा रही है. आम जन को सक्रिय भागीदारी से ही जनसंख्या नियंत्रण को गति मिलेगी. बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को सुलभ व प्रभावकारी बनाने के लिए क्षेत्र में हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए अस्थाई व स्थाई युक्तियों का वर्तमान परिवेश में विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने की आवश्यकता है. साथ ही परिवार नियोजन के संदर्भ में पुरुषों का सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने से उसका व्यापक असर पड़ेगा. इस दौरान दर्जनों पुरुषों एवं महिलाओं के बीच गर्भनिरोधक युक्तियां एवं किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर 15 महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दौरान जागरूकता अभियान संचालित कर आमजन को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर एएनएम लक्ष्मी कुमारी, रेखा देवी, नीतू देवी, मंजूर आलम, राजीव कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version