किसान चौपाल में मोटे अनाज की खेती पर दिया जोर

बिशनपुर बेरी पंचायत के मटिऔर गांव में पंचायत कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:10 PM

मोहनपुर : बिशनपुर बेरी पंचायत के मटिऔर गांव में पंचायत कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि समन्वयक जितेन्द्र कुमार राय ने किसानों को खरीफ फसल में मोटे अनाज की खेती करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सामा, कउनी, चीना, कोदो आदि फसलों की उत्पादन करना चाहिए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करने की तरीका को भी बताया. अध्यक्षता उपप्रमुख अमरेश कुमार सिंह ने की. इस मौके पर एटीएम आलोक कुमार व शिवाशीष रंजन, किसान सलाहकार राजेश ठाकुर, वार्ड सचिव सुशील कुमार, वार्ड सदस्य चंदन कुमार ठाकुर, किसान विश्वनाथ सिंह, ध्रुव कुमार , रवीन्द्र सिंह, अजय सिंह, प्रवीण सिंह, रंजीत राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version