Emphasis on practical training of green seeker use in crops फसलों में ग्रीन सीकर उपयोग का प्रायोगिक प्रशिक्षण लेने पर जोर

Emphasis on practical training of green seeker use in crops

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 12:13 AM
an image

Emphasis on practical training of green seeker use in crops पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केन्द्र बिरौली के सभागार में जारी 15 दिवसीय उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए आवासीय प्रशिक्षण के 8वें दिन सोमवार को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों ही प्रशिक्षण का सत्र चलाया गया. इस दौरान मृदा वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार सिंह ने मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों का विभिन्न फसलों में प्रयोग की मात्रा की गणना विषय पर विस्तृत जानकारी दी. इसके पूर्व प्रशिक्षुओं को बीते दिनों में प्रशिक्षण के दौरान भारतीय मृदा के बारे में, मृदा में पाये जाने वाले सूक्ष्म पोषक तत्व एवं उनके उपयोग, ग्रीन सीकर का फसलों में उपयोग का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया. इसके उपयोग से फसलों में नाइट्रोजन की मात्रा की गणना की जाती है. प्रशिक्षुओं को केवीके के विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण एवं उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version