समस्तीपुर. ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ गांव में एक दुकानदार से बैंक प्रबंधक सहित कर्मी ने बकाया पैसे की वसूली करने मंगलवार को पहुंचे. इस बीच वाद विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने कर्मी पर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया. इसमें काफी चोटें आयी. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बैंक प्रबंधक ने कर्मी को किसी तरह जान बचा कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. बैंक प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि बैंक से दुकानदार ने पैसा उधार लिया था. बार-बार दुकानदार से पैसे की मांग की जा रही थी. लेकिन, जब दुकानदार ने कर्ज के पैसे का ब्याज का नहीं दिया तब दुकानदार से मांग करने मंगलवार को पहुंचे. तो बात विवाद के बाद लोहे के रॉड से दुकानदार ने कर्मी के साथ मारपीट की. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज कर लिए भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने जख्मी से फर्दबयान लिया. पुलिस ने बताया कि नगर थाना को फर्द बयान दिया जाएगा. संबंधित थाने में इसे भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने की जायेगी. इस बात को लेकर बैंक कर्मियों व सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों में जख्मी से साथ हुई घटना को लेकर चिंता और चर्चा का विषय बना हुआ है.
घर में लटका मिला महिला का शव
बिथान. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा पंचायत के मोरकाही गांव में देर संध्या घर के अंदर फंदा से लटका महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान मोरकाही गांव निवासी धरजीत यादव की 25 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गई. घटना की जानकारी होने पर अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक महिला कि मायके वाले परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या मेरी बेटी की गला में फंदा लगाकर हत्या कर शव को घर के अंदर छत में साड़ी से लटका दिया. घटना के पश्चात शव को आत्महत्या की जानकारी देकर दाह संस्कार के लिए ले जा रहा था. जानकारी के बाद रोते बिलखते परिजन ने बताया कि ससुराल वालों ने मेरी बेटी को जानबूझकर हत्या कर दी है. वहीं ससुराल पक्ष वाले परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी के बीच आपसी विवाद को लेकर मृतक महिला ने देर संध्या घर के अंदर साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है