बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने निकाला कैंडल मार्च
शाखा समस्तीपुर की महिला उपसमिति के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने महासंघ स्थल से कैंडल मार्च निकाला.
समस्तीपुर : शाखा समस्तीपुर की महिला उपसमिति के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने महासंघ स्थल से कैंडल मार्च निकाला.विदित हो कि कि कोलकाता के आरकेकर मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक मोमिता देवनाथ के साथ घटित दरिंदगी घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला गया. इस अवसर पर जिला मंत्री राजीव रंजन ने सरकार से मांग की कि निर्भया कांड के बाद कई कानून बनाए गये बावजूद इसके यह घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे पूरा समाज आक्रोशित है आवाम भयभीत है की अपने बच्चियों की की सुरक्षा कैसे करें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डॉ. नैंसी ने कहा कि महिला चिकित्सक इस घटना के बाद बहुत भयभीत हैं. सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिये. चिकित्सकों खासकर महिला चिकित्सों को सुरक्षा मिलनी चाहिये ताकि आधी आबादी को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. चिकित्या कर्मी रेखा कुमारीने केंद्र एवं राज्य सरकारों से महिला सुरक्षा की मांग की. मौके पर शशि कुमार, मो. मोहतसीन रजा, लक्ष्मी कांत झा कांत झा, राम सेवक महतो, अभिषेक कुमार, निरंजन कुमार, लक्ष्मी कुमारी, शैलेंद्र कुमार, रंजना कुमारी, पूजा भारती, बेबी कुमारी, मीनू सुरेंद्र कुमार,पंकज कुमार आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है