अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बिहार के अधीनस्थ अदालतों के न्यायिक कर्मचारियों ने वेतन और प्रोन्नति की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:51 PM

दलसिंहसराय : बिहार के अधीनस्थ अदालतों के न्यायिक कर्मचारियों ने वेतन और प्रोन्नति की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है. कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को कर्मचारियों ने अनुमंडल न्यायालय गेट पर एकत्र होकर विधि सचिव पटना के उस आदेश का विरोध किया. जिसमें पटना उच्च न्यायालय द्वारा की गई वेतन बढ़ोतरी की अनुशंसा को अस्वीकार कर दिया गया था. संघ से घोषणा की है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वह 16 जनवरी से राज्यभर की अदालतों में हड़ताल पर चले जायेंगे. न्यायालय कर्मचारियों के द्वारा स्नातक स्तर के वेतनमान, सेट्ठी कमीशन की अनुशंसा के आलोक में पदोन्नती एवं मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की जा रही है. मौके पर व्यवहार न्यायालय के सिरिस्तेदार श्रीराम सिंह, रामानन्द चौधरी, मकेश्वर प्रसाद, विशाल दीप प्रकाश, राजीव कुमार, चंदन कुमार मिश्रा, मो. अली, विकाश कुमार, नन्द किशोर, चन्द्रकेतु प्रसाद, प्रकाश रंजन, रामानन्द कुमार, हरिश कुमार, मुन्ना, चांद प्रसाद, राम प्रवेश राय, अजीत राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version