14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभद्र व्यवहार को लेकर कर्मियों ने ओपीडी ठप कर दिया धरना

अनुमंडल अस्पताल में डॉ अमित कुमार के अभद्र व्यवहार को लेकर दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी, जीएनएम व डॉक्टर शुक्रवार को ओपीडी सेवा ठप कर धरना पर बैठ गये.

दलसिंहसराय : अनुमंडल अस्पताल में डॉ अमित कुमार के अभद्र व्यवहार को लेकर दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी, जीएनएम व डॉक्टर शुक्रवार को ओपीडी सेवा ठप कर धरना पर बैठ गये. वे दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान इमरजेंसी सेवा भी पूरी तरह ठप थी. जिससे रोगी दिन भर भटकते रहे. ओपीडी में इलाज कराने दूर दूर से आये रोगियों को बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा. घटना के संबंध में अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. गुरुवार की रात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र सिंह ने रात्रि ड्यूटी करने के लिए बुलाया था. जैसे अस्पताल पहुंचे, वहां मौजूद डॉ अमित कुमार ने गालीगलौज करते हुए कैंची उठा कर जानलेवा हमला कर दिया. मौजूद कर्मियों के हस्तक्षेप से जान बची. अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने बताया कि आये दिन डॉ अमित के द्वारा अभद्र व्यवहार होते रहता है. जिसकी शिकायत कई बार की गयी है. वहीं एएनएम, कर्मी में काफी नाराजगी दिखी. धरना पर बैठे अस्पताल कर्मी को मनाने के लिए प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र सिंह ने काफी प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और दिनभर ओपीडी सेवा ठप रही. अस्पताल में मौजूद जीएनएम व कर्मी ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर कक्ष में आकर आये दिन गालीगलौज करने लगते थे. गुरुवार की रात उसने पूछा कि अभी किसकी ड्यूटी है. तुम कैसे दूसरे के बदले ड्यूटी कर रहे हो. जिस पर जीएनएम ने कहा कि वे एक घंटे में आ रही है. उसके बाद भी गालीगलौज करते रहे. प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें