Samastipur News: Railway News:Unified Pension Scheme and Old Pension Scheme:प्रदर्शन के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारी एफआरडीए बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे.26 सितंबर को यूपीएस के विरोध और पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रतिवाद दिवस मनाया जायेगा.
समस्तीपुर : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा के बैनर तले कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन नीति की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च महासंघ स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा. जहां कर्मचारियों केन्द्र सरकार के द्वारा ओपीएस को दरकिनार कर पहले एनपीएस अब यूपीएस लागू करने के विरोध में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारी एफआरडीए बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे.Samastipur News: Railway News: Unified Pension Scheme and Old Pension Scheme:यह फैसला देश के कर्मचारियों के साथ धोखा है.
पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग कर रहे थे. बाद में महासंघ स्थल पर जिलाध्यक्ष राम नरेश दास की अध्यक्षता में सभा हुई. अध्यक्ष के अनुरोध पर जिला मंत्री राजीव रंजन ने केन्द्र के एनपीएस के बदले यूपीएस लागू करने के आदेश को एक जुमला बताया. कहा कि यह सरकार जब एनपीएस लायी तो कहा है कि यह बहुत बेहतरीन फैसला है. जब कर्मचारियों ने लगातार इसका विरोध किया तो फिर कर्मचारियों को ठगने का प्लान बनाया और कहा कि यूपीएस, ओपीएस से भी अच्छा है. यह फैसला देश के कर्मचारियों के साथ धोखा है.Samastipur News: Railway News:Unified Pension Scheme and Old Pension Scheme:कर्मचारियों पुरानी पेंशन नीति चाहिये.
कर्मचारियों पुरानी पेंशन नीति चाहिये. जिलामंत्री ने कहा कि विगत 22 जुलाई से एनएचएम कर्मी हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय नेताओं से वार्ता तक नहीं करने रहे हैं. 26 सितंबर को यूपीएस के विरोध और पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रतिवाद दिवस मनाया जायेगा. सभा को रामसेवक महतो, राम कुमार झा, महेन्द्र पंडित, रेखा कुमारी, रंजना कुमारी, निरंजन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, पंकज कुमार, रत्नेश कुमार, अवलेश कुमारी, विमलेश चौधरी, प्रतिभा कुमारी, कुमार उत्कर्ष, राजीव कुमार, अम्बुज मिश्र, नरेन्द्र सिंह, रतन कुमार, विनोद कुंवर, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, रुबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, नवल किशोर राय, रौशन कुमार, मो. माेहतसीन रजा, शैलेन्द्र कुमार, दीपक कुमार मौर्य आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है