बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, राज्य स्तरीय विजेता को सम्मानित कर किया प्रोत्साहित

वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा बेबी कुमारी ने महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज, जिला एवं अपने राज्य का नाम गौरवान्वित किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:34 AM

समस्तीपुर : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग तथा आईआईटी पटना के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय रेड रन -2024 प्रतियोगिता में वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा बेबी कुमारी ने महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज, जिला एवं अपने राज्य का नाम गौरवान्वित किया है. इस जीत के साथ ही बेबी कुमारी ने अगले माह भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रेड रन प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया. वीमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा एवं एनएसएस ऑफिसर डॉ नीतिका सिंह द्वारा विजेता का भव्य स्वागत किया गया. प्रधानाचार्या ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता को बधाई और शुभकामनाएं दी. उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है. स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं. लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है. ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है. कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी ने विजेता को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर प्रोफेसर अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता,डॉ मधुलिका मिश्रा, डॉ नेहा जायसवाल, डॉ कुमारी अनु, डॉ स्मिता झा, राधा कुमारी, अजीत कुमार तथा प्रिया, मोती, कुमकुम रवि, अंजलि, सुमन दिव्या आदि छात्रा उपस्थित थे.

दलसिंहसराय के चित्रकार की कलाकृतियां वॉशिंगटन डीसी में प्रदर्शित

दलसिंहसराय : शहर के भगवानपुर चकशेखू वार्ड पांच निवासी समकालीन चित्रकार मो. सुलेमान की सामूहिक रंग समूह कला प्रदर्शनी 2024 का आयोजन अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में गैलरी सिक्सटीन में चल रही है. कला प्रदर्शनी में भारत से आठ कलाकारों की चालीस कलाकृतियां गैलरी सिक्सटीन में प्रदर्शित की गयी है. प्रदर्शनी को क्यूरेट द कलर बॉक्स के संस्थापक भारतीय समकालीन वरिष्ठ कलाकार प्रियनंदा सोबम ने किया है. यह प्रदर्शनी अक्तूबर तक चलेगी. मो. सुलेमान ने बताया कि प्रदर्शनी में उनकी चार कलाकृतियों को शामिल किया गया है. इसका शीर्षक नंदी शृंखला से है चित्र मिश्रित ऑन कैंसन पेपर आकार 31×42 सीएम है. इसे लेकर डॉ संजीव प्रकाश, उत्सव जायसवाल, चंदन जायसवाल, पंकज कुमार, कृष्णानंद, उमेश राम, चंदन कुमार ने बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version