Samastipur News: रोसड़ा बाजार में चला अतिक्रमणमुक्ति अभियान

Encroachment removal campaign started in Rosra market, rosada baajaar mein chala atikramanamukti abhiyaan

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:50 PM

Samastipur News: Encroachment removal campaign started in Rosra market रोसड़ा : स्थानीय बाजार में अतिक्रमणकारियों से परेशान नगर परिषद प्रशासन की बुधवार को नींद खुली. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश में नप के कार्यपालक पदाधिकारी के अगुवाई में शहर के सिनेमा चौक, टॉवर चौक, नंद चौक, अनुमंडल रोड एवं अंबेडकर चौक के निकट सड़क से अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाया गया. इस क्रम में टॉवर चौक के निकट अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण कर फल एवं सब्जी का ठेला लगाने वाले को हिदायत दी गयी. अवैध रूप से सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करने वालों के वाहन को भी जब्त किया गया. पुलिस बल के साथ मौजूद नप के पदाधिकारी डॉ लाल बहादुर यादव ने बताया कि अवैध पार्किंग वाले बाइक एवं दुकानदार से कुल 58 सौ रुपये जुर्माने की राशि वसूली गई. इसमें सड़क एवं नाले पर स्थाई रूप से दुकान का सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदार से 4500 रुपए एवं मोटरसाइकिल सवार से 1300 सौ रुपए वसूल किये गये. ईओ उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि यह अतिक्रमणमुक्ति अभियान पूरे शहर में लगातार चलाया जायेगा. उन्होंने अवैध पार्किंग करने वालों एवं सड़क व नाले को अतिक्रमित करने वाले दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा है कि सड़क व नाले को हमेशा क्लियर रखें. अन्यथा अतिक्रमण करने के आरोप में जुर्माने के साथ-साथ कार्रवाई भी की जायेगी. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी रौशन कुमार, नपकर्मी जीवछ महतो, ओमप्रकाश शर्मा के अलावा सफाई मजदूर एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version