Loading election data...

Sustainable development of railways: रेलवे के सतत विकास में अभियंता का अहम योगदान : अध्यक्ष

Engineer's contribution in the development of railways ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया सर का जन्म दिवस देर शाम रविवार को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:40 PM

Sustainable development of railways: समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया सर का जन्म दिवस देर शाम रविवार को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया गया. इसमें समस्तीपुर मंडल के विभिन्न विभागों के जेई, सिसेई, सीएमएस तथा सीडीएमएस ने गोल्फ फील्ड रेलवे कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में उपस्थित हुए. भारत के विकास में तकनीकी योगदान पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रेलवे के विकास में इंजीनियर का अहम योगदान है. रेल के विकास को सतत बनाते हुए इसे नई तकनीक से जोड़ा जाएगा. इसमें सभी इंजीनियर अपने परिवार संग शामिल हुए. अभियंता दिवस कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष जीआर महतो ने की. मौके पर मंडल सचिव ओएन सिंह, संयुक्त सचिव एके वर्मा, सह सचिव अजय शर्मा, उपाध्यक्ष संजय कुमार के साथ कार्यकारी सदस्य इंद्रजीत कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार टपनो, अशोक कुमार, प्रेमनाथ, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, लाल बाबू आजाद, जितेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, अशोक कुमार, विनीत कुमार, अभिजीत कुमार आदि थे.

Jhanjharpur-Laukaha Bazaar: झंझारपुर-लौकहा बाजार के बीच ट्रेन परिचालन होल्ड पर

समस्तीपुर : आगामी 17 सितंबर को झंझारपुर से लौकहा बाजार के बीच ट्रेन परिचालन की शुरुआत होने वाली थी. इस दौरान दो सवारी ट्रेन भी दी गई थी. मगर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस कार्यक्रम को होल्ड पर रखा गया है. दोपहर में इस बाबत जानकारी आई थी. ऐसे में फिलहाल 17 सितंबर का कार्यक्रम रद्द दिख रहा है. बताते चलें कि इसकी शुरुआत को लेकर अधिकारियों टीम लगातार दौरा कर रही है. विगत दिनों भी एडीआरएम के नेतृत्व में ट्रेन परिचालन को लेकर स्थितियों का जायजा लिया गया था.

Samastipur Railway Junction: समस्तीपुर जंक्शन से सालाना 36 लाख यात्रियों ने किया सफर

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के श्रेणी में रेलवे में बदलाव कर इसे तीन की जगह दो कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2023 /24 के आंकड़ों को देखें तो समस्तीपुर जंक्शन से 36 लाख 97 हजार 1 यात्रियों ने सफर किया है. यह संख्या निकटवर्ती बरौनी स्टेशन से अधिक रही है. जबकि दरभंगा की एन एस जी श्रेणी अलग होने की कारण यहां यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. एनएसजी दो श्रेणी में समस्तीपुर जंक्शन देश भर में 15 वें स्थान पर रहा है. जबकि राज्य स्तरीय इसकी रैंकिंग 10 रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version