मिनी बस के तहखाने से अंग्रेजी शराब बरामद
मथुरापुर पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर एक मिनी बस की तहखाने में छिपाकर ले जा रहे शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
वारिसनगर : मथुरापुर पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर एक मिनी बस की तहखाने में छिपाकर ले जा रहे शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मथुरापुर पुलिस ने आगे कुछ भी बताने से इनकार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मथुरापुर पुलिस ने समस्तीपुर-खानपुर पथ पर नागरबस्ती गांव के समीप नाकेबंदी कर समस्तीपुर से खानपुर प्रखंड की ओर जा रही मिनी बस को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बस के तहखाने में दो बड़ी-बड़ी गेठिया में रखी गई कई कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही, मौके से पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इस बाबत मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है