सिंगल विंडो सिस्टम के तहत पीजी में नामांकन
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में स्नातकोत्तर कार्यक्रम के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए काउंसलिंग 11 और 12 नवंबर को किया जा रहा है.
पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में स्नातकोत्तर कार्यक्रम के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए काउंसलिंग 11 और 12 नवंबर को किया जा रहा है. कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने नामांकन स्थल पर पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कुलसचिव डा मृत्युंजय कुमार को नामांकन से संबंधित विभिन्न निर्देश दिये. कुलसचिव डा कुमार ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर छात्रों के साथ आने वाले उनके अभिभावकों के लिए भी विश्वविद्यालय ने उचित प्रबंध किया है. कहा कि विश्वविद्यालय में लगभग 27 राज्य के छात्र नामांकन कराये हैं. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कार्य एक ही जगह किया जा रहा है. विश्वविद्यालय में 35 से अधिक विषयों में स्नातकोत्तर की शिक्षा दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है