Samastipur news: लड़कियों का स्कूल में नामांकन सराहनीय, एडेंट करें सहयोग : बीइओ
जिस घर की लड़कियां पढ़ लेती है उसका पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है. आने वाली पीढियां भी शिक्षित होती है. एडेंट इस प्रयास में जुटा है.
वारिसनगर : जिस घर की लड़कियां पढ़ लेती है उसका पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है. आने वाली पीढियां भी शिक्षित होती है. एडेंट इस प्रयास में जुटा है. यह सराहनीय है. प्राथमिक और मध्य विद्यालय विद्यालयों के एचएम इस कार्य में एडेंट प्रतिनिधियों को सहयोग करें. यह बातें बीइओ जगदानंद चौधरी ने कही. मौका था बीआरसी में आयाेजित प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के एचएम, टोला सेवक, तालीमी मरकज की संयुक्त बैठक का. बीइओ श्री चौधरी ने कहा कि एडेंट के प्रतिनिधि विद्यालयों से संपर्क करें. उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. एचएम से मुखातिब होते हुए एडेंट के जिला समन्वयक मिथिलेश कुमार ने अपने मिशन की संपूर्ण जानकारी साझा की. अब वारिसनगर में नामांकन को लेकर किये गये कार्यों का ब्योरा रखा. साथ ही एचएम से सहयोग की अपेक्षा जतायी. उन्होंने कहा कि एचएम अगर चाह लें तो एक सप्ताह के अंदर यह अभियान वारिसनगर में पूरा हो सकता है. इसके लिए संस्थान के कर्मी भी उन्हें अपेक्षित सहयोग देने को तैयार हैं. इससे वारिसनगर जिला में आदर्श बन कर सामने आयेगा. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के एचएम ने एडेंट के लोगों को अपने विद्यालय पर आमंत्रित किया. साथ ही उन्हें भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर एडेंट के बीएमएसी अमित कुमार, ईसी धीरज कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे. इससे पूर्व बीइओ ने एचएम के साथ बैठक करते हुए विभागीय निर्देशों को लेकर चर्चा की. साथ ही गाइड लाइन के अनुसार उसे शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया.
लर्निंग फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन
ताजपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय सरसौना में क्षमतालय फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय लर्निंग फेस्टिवल का समापन समारोहपूर्वक किया गया. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुखिया मनोज राय, प्रधानाध्यापक शिवचंद्र दास, नवीन कुमार, चंदेश्वर साह, संजय साह, अनिल साह व दीपक राम संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विज्ञान, संगीत, साहित्य, बोर्ड गेम, नाटक, मीडिया एवं नाटक के स्टूडियो लगाये थे. पेंटिंग स्टूडियो में छात्रों द्वारा बनाये गये मंडला पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग एवं विज्ञान स्टूडियो में अग्नि मिसाइल एवं सोलर सिस्टम की प्रतिकृति अभिभावक के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. आगत अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्रों द्वारा किये गये सृजनात्मक कार्य एवं नाटक मंचन की सराहना की. लर्निंग फेस्टिवल को सफल बनाने में शिक्षक दिनेश राय, योगेन्द्र झा, नवीन कुमार, देवकात दास, शुभम राय, ज्योति कुमारी,ललित कुमार, रणधीर प्रसाद, देवेश कुमार, आयशा परवीन, बेबी कुमारी, वंदना कुमारी, शहनाज परवीन, मनीष मणि, प्रकाश कुमार सक्रिय दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है