23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानदीप पोर्टल पर नामांकन को 31 तक छात्र होंगे पंजीकृत

जिले के पंजीकृत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर कक्षा वन में एडमिशन के लिए दूसरे चरण के तहत आवेदन प्रक्रिया सोमवार शुरू होगी.

समस्तीपुर : जिले के पंजीकृत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर कक्षा वन में एडमिशन के लिए दूसरे चरण के तहत आवेदन प्रक्रिया सोमवार शुरू होगी. जिले में 551 ऐसे पंजीकृत स्कूल हैं, जहां इस वर्ष अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा वन में नामांकन लिया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम ऑनलाइन आवेदन जारी है. आवेदन विभागीय स्तर पर निर्मित पोर्टल पर http://gyandeep-rte.bihar.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से किया जा सकता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर कने बताया कि विद्यालय के आवंटन के बाद निजी विद्यालय के प्राचार्य सत्यापित छात्रों का नामांकन करेंगे और उसे पोर्टल पर अपलोड करेंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या विद्यालय अवर निरीक्षक द्वारा अंतिम रूप से सत्यापित बच्चों का नामांकन लेने से इन्कार नहीं कर सकते हैं. नामांकन के बाद विद्यालय के संचालक अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे. शिकायत मिलने पर विद्यालय के संचालक पर आरटीइ के तहत कार्रवाई की जा सकती है. यदि कोई सीट खली रह जाती है, तो विद्यालय के प्राचार्य उसे पोर्टल पर अपडेट करेंगे. विद्यालय आवंटन होने के बाद निजी विद्यालय के प्राचार्य अभिभावक को फोन से संपर्क कर नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे. छात्रों का पंजीकरण 22 जुलाई से 30 जुलाई तक होगा. वही ऑनलाइन स्कूल आवंटन 2 अगस्त को किया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों का सत्यापन और विद्यालय में प्रवेश 3 अगस्त से 10 अगस्त के बीच किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन विद्यालय का चयन लॉटरी के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जायेगा. दिव्यांग बच्चों के लिए सभी स्कूलों में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें