ज्ञानदीप पोर्टल पर नामांकन को 31 तक छात्र होंगे पंजीकृत

जिले के पंजीकृत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर कक्षा वन में एडमिशन के लिए दूसरे चरण के तहत आवेदन प्रक्रिया सोमवार शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:15 PM

समस्तीपुर : जिले के पंजीकृत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर कक्षा वन में एडमिशन के लिए दूसरे चरण के तहत आवेदन प्रक्रिया सोमवार शुरू होगी. जिले में 551 ऐसे पंजीकृत स्कूल हैं, जहां इस वर्ष अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा वन में नामांकन लिया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम ऑनलाइन आवेदन जारी है. आवेदन विभागीय स्तर पर निर्मित पोर्टल पर http://gyandeep-rte.bihar.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से किया जा सकता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर कने बताया कि विद्यालय के आवंटन के बाद निजी विद्यालय के प्राचार्य सत्यापित छात्रों का नामांकन करेंगे और उसे पोर्टल पर अपलोड करेंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या विद्यालय अवर निरीक्षक द्वारा अंतिम रूप से सत्यापित बच्चों का नामांकन लेने से इन्कार नहीं कर सकते हैं. नामांकन के बाद विद्यालय के संचालक अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे. शिकायत मिलने पर विद्यालय के संचालक पर आरटीइ के तहत कार्रवाई की जा सकती है. यदि कोई सीट खली रह जाती है, तो विद्यालय के प्राचार्य उसे पोर्टल पर अपडेट करेंगे. विद्यालय आवंटन होने के बाद निजी विद्यालय के प्राचार्य अभिभावक को फोन से संपर्क कर नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे. छात्रों का पंजीकरण 22 जुलाई से 30 जुलाई तक होगा. वही ऑनलाइन स्कूल आवंटन 2 अगस्त को किया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों का सत्यापन और विद्यालय में प्रवेश 3 अगस्त से 10 अगस्त के बीच किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन विद्यालय का चयन लॉटरी के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जायेगा. दिव्यांग बच्चों के लिए सभी स्कूलों में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version