शॉकर एकेडमी ने डायमंड क्लब को 2-0 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

स्थानीय आरबी कॉलेज में जनौस के तत्वावधान में जारी स्व. सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को डायमंड क्लब व वूमेन शॉकर एकेडमी दलसिंहसराय के बीच शुरू हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:51 PM

दलसिंहसराय : स्थानीय आरबी कॉलेज में जनौस के तत्वावधान में जारी स्व. सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को डायमंड क्लब व वूमेन शॉकर एकेडमी दलसिंहसराय के बीच शुरू हुआ. बिहार राज्याध्यक्ष नीलम देवी, पार्षद सुशील सुरेका, रामसेवक राय, कुंदन पासवान, अर्जुन यादव एवं नरेश दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी. 90 मिनट के खेल में दोनों ही टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इसमें शॉकर एकेडमी के खिलाड़ियों में 5 नंबर जर्सी की खिलाड़ी साक्षी ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. वहीं, 10 नंबर की जर्सी में सपना यादव ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को फाइनल खेलने के करीब ला दिया. जबकि डायमंड क्लब की टीम अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी. इस प्रकार शॉकर एकेडमी ने 2-0 से बढ़त बनाकर सुरेंद्र यादव स्मृति फुटबॉल कप के फाइनल में अपनी जगह बनायी. रेफरी के रूप में मो. मुन्ना मुश्ताक एवं लाइन मैन के रूप में राधे श्याम थे. उद्घोषक के रूप में लालू कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version