मतदान के लिए दिखा युवा और बुजुर्गों में दिखा उत्साह, बूथों पर लगी लंबी कतारें

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को डाले गये वोट में मतदाताओं में विशेष उत्साह दिखायी दिया. जिले के दो संसदीय क्षेत्र क्रमशः 23-समस्तीपुर (अ.जा.) व 22-उजियारपुर लोकसभा के लिए मतदान हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:08 AM

समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को डाले गये वोट में मतदाताओं में विशेष उत्साह दिखायी दिया. जिले के दो संसदीय क्षेत्र क्रमशः 23-समस्तीपुर (अ.जा.) व 22-उजियारपुर लोकसभा के लिए मतदान हुआ. सुबह सात बजे से पहले ही लोग बूथों पर पहुंच गये और उनकी लंबी कतारें लग गई. उंगली में लगी स्याही देखने के बाद मतदाताओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. युवा हो या बुजुर्ग यहां तक कि बीमार मतदाता भी बूथ पर पहुंचे. उत्साह इस कदर नजर आया कि दोपहर एक बजे तक समस्तीपुर (अ.जा.) में 35.56 व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 34.47 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था, हालांकि दोपहर में मतदान प्रतिशत कम रहा, लेकिन शाम के समय मतदान प्रतिशत में तेजी आई. दोपहर तीन बजे तक समस्तीपुर (अ.जा.) में 45.66 व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 45.51 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी. मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 10.77 प्रतिशत मत गिरे थे. कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 215 पर माॅक पोल के दौरान इवीएम खराब होने के बाद अविलंब बदल दिया गया. वही समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 32 पर भी माॅक पोल के लिए जब बीयू ऑन किया गया तो खराब पाया गया तो त्वरित गति से इसे भी बदला गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरैरा पर पर बने बूथ संख्या 33 पर करीब दस बजे तक 160 व बूथ संख्या 32 पर 142 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाया. शहर के महिला काॅलेज मतदान केंद्र को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. इस बूथ की सबसे बड़ी खासियत थी कि इसमें प्रेजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिस और सभी मतदान कर्मी महिलाएं ही तैनात थी. यहां महिला पुलिस जवान ही तैनात थे. मतदाताओं के लिए सेल्फी बूथ, प्रतीक्षा कक्ष, स्वास्थ्य सुविधा, सुविधा केंद्र, स्वच्छ पेयजल, छाया सहित तमाम व्यवस्था की गई थी. मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिम्मेदारी निभाई और उत्साह के साथ अपने अनुभव भी साझा किये. महिला कॉलेज मतदान केन्द्र में वोट करने पहुंची गरिमा यादव ने कहा कि उन्होंने पहली बार मतदान किया है. मतदान यह पहला अनुभव बहुत अच्छा रहा. मतदान केंद्रों में छाया पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ सहयोग के लिए महिला पुलिस भी थी जिससे कतार में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और मतदान बहुत अच्छे से हो गया. इसी प्रकार तिरहुत एकेडमी मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे प्रतीक राज ने बताया कि उसने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी का अवसर मिलने से काफी उत्साहित हैं. मतदान शुरु होते ही जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह व एसपी विनय तिवारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया. जिस भी बूथ पर नजर गई, हर जगह महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार लगी दिखी. युवाओं को छोड़िए, बुजुर्ग भी मतदान करने को लेकर उत्साहित थे. जो बुजुर्ग बीमार थे और चलने फिरने में असमर्थ थे, वह भी बेटे या पौत्र के सहारे बूथ पर पहुंचे. पहली बार मतदान करने को लेकर युवतियों में खासा उत्साह दिखा. नई नवेली दुल्हनें भी पहली बार ससुराल की चौखट लांघकर बूथ पर पहुंची. युवा, नई दुल्हनें, महिलाएं और क्या बुजुर्ग, तेज धूप किसी का कदम नहीं रोक सकी. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात जवान मुस्तैदी से लगे हुए थे. चुनाव में लगे अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के साथ असामाजिक तत्वों को मतदान केंद्र के समीप भी नहीं आने दे रहे थे. जवान जहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे थे वहीं मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं की मदद भी कर रहे थे. जवानों के व्यवहार एवं कार्यशैली की प्रशंसा सभी बूथों पर आम वोटर भी करते देखे गये. धूप तेज से मतदाता काफी परेशान दिखे, हालांकि कुछ मतदान केंद्र पर टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version