डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 22 व 23 जून को

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद पटना की ओर से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 22 जून एवं 23 जून को शहर के 15 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 7:14 PM

समस्तीपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद पटना की ओर से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 22 जून एवं 23 जून को शहर के 15 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जायेगी. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बीआरबी कॉलेज, तिरहुत एकेडमी, आरएनएआर काॅलेज, होली मिशन हाई स्कूल, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला काॅलेज, जीकेपी काॅलेज कर्पूरीग्राम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ताजपुर रोड, मोडेल इंटर विद्यालय, आरएसबी इंटर स्कूल, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय, विधि महाविद्यालय, गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, टेक्नो मिशन स्कूल, श्री सुंदर उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर को परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी पालिटेक्निक कालेजों में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के साथ-साथ इंटर एवं मैट्रिक स्तरीय पैरा मेडिकल कोर्स में नामांकन होगा. डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा विभिन्न राज्य संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों में पेश किए जाने वाले पॉलिटेक्निक (इंजीनियरिंग – पीई) / पैरा मेडिकल (मैट्रिक लेवल – पीएमएम) / पैरा मेडिकल (इंटरमीडिएट लेवल – पीएम) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है और पीई, पीएमएम और पीएम पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होते हैं. यह 2 घंटे 15 मिनट के लिए आयोजित किया जाता है और पूछे जाने वाले कुल प्रश्नों की संख्या 90 है. कोर्स ग्रुप पीई कोड 2डीई4आर की परीक्षा 22 जून को सुबह 11 से दोपहर 1:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसी तरह कोर्स ग्रुप पीएम कोड 2डीएम4आर की परीक्षा 23 जून को सुबह 11 से दोपहर 1:45 बजे तक व दूसरी पाली में पीएमएम कोड 2डीपी4आर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों को सुबह आठ बजे से इंट्री दी जायेगी. सुबह 10:45 के बाद अभ्यर्थियों को इंट्री नहीं दी जायेगी. 22 जून को होने वाली परीक्षा के लिए समस्तीपुर में बनाये गये 15 केंद्र पर 3527 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं 23 जून को प्रथम पाली में 7100 अभ्यर्थी आवंटित किये गये हैं. दूसरी पाली के लिए 2000 अभ्यर्थी आवंटित किये गये हैं. दूसरी पाली की परीक्षा 23 जून को मात्र दस केंद्र पर ही आयोजित की जायेगी.

इन सीटों पर होगा नामांकन

पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) पाठ्यक्रम में डिप्लोमा इन फार्मेसी, नैनिटरी इंस्पेक्टर, ऑफथैलमिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, लेब्रोरेट्री टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, जीएनएम, एएनएम, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में एडमिशन होगा. वहीं, पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) के तहत ड्रेसर कोर्स में 690 सीटों पर एडमिशन होगा. पॉलिटेक्निक की 15,535 सीटों पर एडमिशन होगा. डिप्लोमा इन फार्मेसी के 300 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके बाद सैनिटरी इंस्पेक्टर, ऑफ्थैलमिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, लेब्रोरेट्री टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में 2495 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की होगी. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित के 30-30 प्रश्न पूछे जायेंगे. एक प्रश्न पांच अंक के होंगे यानी 450 अंकों के कुल 90 प्रश्न होंगे. पारा मेडिकल (पीएम) में प्रवेश के लिए पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय-पीएम) के लिए 450 अंकों के 90 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें सामान्य विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान) के 125 अंकों के 25 प्रश्न, अंकगणितीय योग्यता के 75 अंकों के 15 प्रश्न, हिंदी के 75 अंकों के 15 प्रश्न, अंग्रेजी के 75 अंकों के 15 प्रश्न और सामान्य ज्ञान के 100 अंकों के 20 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के लिए दो घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा. पारा मेडिकल (पीएमएम) में प्रवेश के लिए: पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय-पीएमएम) में 450 अंकों के 90 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें फिजिक्स के 100 अंकों के 20 प्रश्न, केमिस्ट्री के 100 अंकों के 20 प्रश्न, गणित के 50 अंकों के 10 प्रश्न, जीव विज्ञान के 50 अंकों के 10 प्रश्न, हिंदी के 50 अंकों के 10 प्रश्न, अंग्रेजी के 50 अंकों के 10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 50 अंकों के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version