18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों की जांच के बाद दी गयी केंद्र के अंदर इंट्री

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई) के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई.

समस्तीपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई) के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई. अहले सुबह से ही परीक्षार्थियों का केंद्र पर पहुंचने लगे थे. परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रातः 8 से 10:30 बजे तक निर्धारित था. उसी के अनुरूप परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया गया. प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई. उसके बाद ही उन्हें निर्धारित कक्ष में प्रवेश करने की इजाजत दी गई. परीक्षार्थियों को हॉफ शर्ट कुर्ती ही पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. सभी परीक्षार्थियों को सिर्फ चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई. शहर के गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र के सीएस शाह जफर इमाम ने बताया कि 11:00 से 1:15 तक निर्धारित परीक्षा में भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं गणित विषयों के 30-30 प्रश्न यानि कुल 90 प्रश्न पूछे गये थे. उन तमाम प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर गोलक को भरकर दिया जाना था. सभी प्रश्न बहुत विकल्पीय थे और प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच-पांच अंक निर्धारित थे. परीक्षा के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने उक्त परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. शनिवार को सभी केंद्र पर परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. रविवार को पीएम कोड 2 डीएम 4 आर की परीक्षा 11.00 बजे पूर्वाह्न से 01.15 बजे अप. तक होगी. जबकि पीएमएम कोड 2 डीपी4 आर 23 जून को 2.00 बजे अपराह्न से 04.15 बजे अप. तक आयोजित होगी. परीक्षा के कदाचार रहित, स्वच्छ संचालन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं इस परीक्षा के उपरान्त पुनर्परीक्षा की स्थिति उत्पन्न न होने देने के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें