Thugs disguised as saints: साधु के वेश में हजारों की ठगी कर फरार

Escaped after cheating in the guise of a monk थाना क्षेत्र में इन दिनों ठगी का धंधा जोरों पर है. साधु के वेश में आते ठग विभिन्न पंचायतों के कई लोगों से गहना व नगदी ठगकर फरार हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 12:02 PM
an image

Thugs disguised as saints: उजियारपुर : थाना क्षेत्र में इन दिनों ठगी का धंधा जोरों पर है. साधु के वेश में आते ठग विभिन्न पंचायतों के कई लोगों से गहना व नगदी ठगकर फरार हो गया. बैकुंठपुर ब्रहण्डा पंचायत के पचपैका वार्ड 2 निवासी स्व महेश यादव की पत्नी टिन्की कुमारी ने उजियारपुर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि एक बाइक पर दो की संख्या में उनके घर आये अज्ञात साधु ने उन्हें विश्वास में लेकर पारिवारिक समस्या के समाधान करने के उपाय बताये. इसके लिए फोन पे के द्वारा 11 हजार रुपये नगद लिया. साथ ही चार सोने का चकती व एक मंगल सूत्र कीमत करीब 70 हजार रुपये का लेकर उक्त साधू ने उन्हें स्नान करने को कहा जबतक वह स्नान कर घर से दरवाजे पर पहुंची उक्त दोनों साधु फरार हो गए थे. वहीं परोरिया पंचायत में भी इसी तरह दवा के नाम पर ठगों ने कई लोगों से रुपये ठगकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने साधु के वेश में घूम रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में जुटी है.

The driver was kidnapped and the pickup laden with goods was blown up. चालक को अगवा कर सामान लदे पिकअप को उड़ाया

सरायरंजन : थाना क्षेत्र की गंगसारा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय अहमदपुर के निकट स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा टायर, घी और दवाइयों से लदी पिकअप लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब दस बजे पिकअप चालक पप्पू यादव पिकअप लेकर बरूणा पुल से होते हुए दलसिंहसराय की ओर जा रहा था. अचानक उच्च विद्यालय अहमदपुर के निकट स्कॉर्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रोककर चालक को अपने स्कॉर्पियो में बिठा लिया. एक अन्य साथी ने पिकअप लेकर फरार हो गया. चालक को करीब दो घंटे तक गाड़ी में घूमता रहा. बुरी तरह चालक को पीटता रहा. अन्त में उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित पिकअप चालक की पहचान पटना जिला निवासी पप्पू यादव (46) के रूप में की गई है. सरारंजन थाना अध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए चालक के फर्दबयान पर एफआईआर दर्ज कर चालक को साथ में लेकर अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version