दलसिंहसराय : प्रखंड की बसढ़िया पंचायत स्थित पंचायत कृषि कार्यालय व हरिशंकरपुर पंचायत स्थित पैक्स भवन परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल आयोजित किया गया. बसढ़िया में मुखिया हेमंत कुमार सहनी व हरिशंकरपुर में पैक्स अध्यक्ष अनिल राय ने अध्यक्षता की. उप परियोजना निदेशक गंगेश कुमार चौधरी ने किसानों को कृषि यंत्रीकरण के तहत पंचायतों में कस्टम हायरिंग यंत्र बैंक की स्थापना सहित उद्यान व आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने किसानों से कृषि विभाग के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने खरीफ फसलों समेत सब्जियों में पौध सुरक्षा के विभिन्न उपायों की जानकारी देते हुए रसायनिक कीटनाशक के साथ अन्य सरल व कम खर्चीले उपाय बताये. कृषि कॉर्डिनेटर उपेंद्र प्रसाद सिंह व हरिशंकरपुर के कृषि कॉर्डिनेटर आलोक कुमार, पूर्व आत्मा अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, अंशु कुमारी, किसान सलाहकार देवकरण यादव, रूबी कुमारी, जनप्रतिनिधि मीना देवी, निर्मला देवी, मदन शर्मा, मो. इरशाद आलम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है