दलसिंहसराय : शहर के ब्लॉक रोड स्थित ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल शिक्षण संस्थान में प्रभात खबर का नया पौधा नया-जीवन, पौधा लगायें-जीवन बचाएं अभियान के तहत परिसर में पौधरोपण किया गया. निदेशक डॉ. विवेक दत्त के नेतृत्व में संस्थान के शिक्षक रिजवान अहमद, संदीप कुमार, ऋषि कुमार, रामबाबू सिंह, चंदन कुमार व छात्रों ने एक-एक पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की. शिक्षक व छात्रों ने अमरुद, नीम, तुलसी, आंवला, फूल के पौधा लगाते हुए संरक्षण का संकल्प लिया. निदेशक डॉ. दत्त ने अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हमसबों की जिम्मेवारी है. प्रभात खबर के इस प्रयास से शिक्षा लेने की जरूरत है. हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगना चाहिए. उसकी देखभाल करनी चाहिए. शिक्षक रिजवान अहमद ने कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल आवश्यक है. विकास के दौर में हम पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहे हैं. जीवन बचाने के लिये पर्यावरण की रक्षा जरूरी है. शिक्षक संदीप कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबों की जिम्मेवारी है. प्रभात खबर के इस प्रयास से शिक्षा लेने की जरूरत है. शिक्षक ऋषि कुमार ने कहा कि पौधे लगाना व उसकी सुरक्षा जरूरी है. शिक्षक राम बाबू सिंह ने कहा कि पौधे अन्य जानवरों और पौधों के रहने के लिए आवास प्रदान करते हैं. मौके पर आशुकेश कुमार, अनमोल राज, आरती कुमारी, आयुष राज, प्रियांशु राज, निखिल कुमार, ऋषभ राज, अरुणव कुमार, शिवम कुमार, चंद्र प्रकाश, नंदनी कुमारी, आदित्य कुमार, आदित्य शर्मा, साक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अमन कुमार, मंतशा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है