22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 व 23 जून को 15 केन्द्रों पर होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 22 व 23 जून को 15 परीक्षा केन्द्रों पर होगी.

समस्तीपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 22 व 23 जून को 15 परीक्षा केन्द्रों पर होगी. इसको लेकर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. 22 जून को एक पानी में 11 बजे पूर्वाह्न से 1.15 बजे अपराह्न तक होगी. वहीं 23 जून को परीक्षा दो पलियों में होगी. पहली पाली सुबह 11 बजे से पूर्वाह्न 1.15 बजे तक होगी. वहीं दूसरी ापाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर विशेष कार्य पदाधिकारी, गोपनीय प्रशाखा महमूद आलम और जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को अपर जोनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है. गोपनीय सामग्रियों तथा अन्य सामग्रियों को प्राप्त कर जिला मुख्यालय लाने का दायित्व जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह को दिया गया है. सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिये किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस पदाधिकारी एवं नियमित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है. परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार प्रेक्षक की भी नियुक्ति की गयी है.परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार को सुबह 8 बजे खोला जायेगा. प्रवेश द्वार पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला पुलिस बल तथा एक वरीय शिक्षक पूर्वाहन 8 बजे से 10:45 बजे तक फ्रिशकिंग का कार्य करेंगे. प्रवेश द्वार पूर्वाह्न 10:30 बजे बंद कर दिया जायेगा. कोई परीक्षार्थी वैध कारण से विलंब से पहुंचते हैं तो उन्हें 10:45 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. पूर्वाह्न 10:45 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर अपना मास्क, सैनेटाइजर, ट्रांसपैरेन्ट वाटर बोतल, एडमिड कार्ड, आईकार्ड, ब्लू, ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति दी जायेगी. परीक्षार्थी हाफ शर्ट, कुर्ती पहनकर आयेंगे. जूता पहनकर आने की अनुमति नहीं है. स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य कागजात परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकेंगे. परीक्षा केन्द्र में मोबाइल ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रेक्षक, वीक्षक एडमिड कार्ड की सेंटर कॉपी के फोटो से परीक्षार्थियों के चेहरे का मिलान कर लेंगे ताकि इम्परसोनेशन नहीं हो सके. महिला परीक्षार्थियों की फ्रिशकिंग महिला पदाधिकारी व महिला पुलिस बल द्वारा ही सुरक्षित स्थान पर की जायेगी. परीक्षा हॉल में किताब, लूज पेपर, इलेक्ट्रॉनिक गजट, कैलकुलेटर, इंस्ट्रूूमेंट बॉक्स, घड़ी, एटीएम कार्ड, मोबाइल ब्लूटूथ आदि जाने पर पूरी तरह रोक है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की संख्या, कमरे के आकार के अनुसार जैमर लगाये जायेंगे.अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक पहचान की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें