प्लस टू विद्यालयों में 23 से होगी मासिक परीक्षा
जिले के प्लस टू स्कूलों में आगामी 23 अगस्त से मासिक परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा 31 अगस्त तक चलेगी.
समस्तीपुर : जिले के प्लस टू स्कूलों में आगामी 23 अगस्त से मासिक परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा 31 अगस्त तक चलेगी. अगस्त की इस मासिक परीक्षा में कक्षा 11 और 12 में अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. प्लस टू स्कूलों के प्रधानों की देखरेख में मासिक परीक्षा का आयोजन होगा और स्कूल के शिक्षक की वीक्षक की भूमिका निभाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मासिक परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार निर्धारित तिथियों को प्रत्येक दिन परीक्षा में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 12.45 बजे से लेकर अपराह्न के 2.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहले दिन 23 अगस्त को पहली पाली में भौतिकी, मनोविज्ञान व उद्यमिता विषय की परीक्षा ली जाएगी. जबकि, दूसरी पाली में रसायनशास्त्रत्त्, अकाउंटेंसी और राजनीतिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी. दूसरे दिन 24 अगस्त को पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में बायोलॉजी, भूगोल, बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद 27 अगस्त को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी. वहीं 28 अगस्त को पहली पाली में उर्दू, मैथिली, संस्कृत आदि व दूसरी पाली में साइकोलॉजी और 29 अगस्त को पहली पाली में कृषि विज्ञान व अर्थशास्त्र एवं दूसरी पाली में सोशियोलॉजी विषय की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है