11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत को बंजर बना रहा अधिक मात्रा में नेत्रजन का प्रयोग

प्रखंड के मोख्तियारपुर सलखन्नी व बम्मैया हरलाल में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संबंधित पंचायत के कृषि कॉर्डिनेटर ने की

दलसिंहसराय : प्रखंड के मोख्तियारपुर सलखन्नी व बम्मैया हरलाल में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संबंधित पंचायत के कृषि कॉर्डिनेटर ने की. मोख्तियारपुर सलखन्नी के कृषि कॉर्डिनेटर अभिषेक कुमार गुप्त व बम्मैया हरलाल के कृषि कॉर्डिनेटर राणा कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, बीज विस्तार योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, जल जीवन हरियाली, फसल सुरक्षा योजना व फसल अवशेष प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी दी. उद्यान व आत्मा की योजना सहित किसानों की खेती से जुड़ी समस्या का समाधान किया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने किसानों को खेती को कम लागत में लाभकारी बनाने के उपायों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मिट्टी जांच के आधार पर खेतों में उर्वरकों का अनुशंसित मात्रा में प्रयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आवश्यकता से अधिक मात्रा में नेत्रजन का प्रयोग खेत को बंजर बनाने के साथ फसल में कीट व रोग-व्याधि की समस्या को बढ़ाता है. इसलिए गोबर खाद अथवा बर्मी कंपोस्ट का उपयोग करें. मौके पर आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, अंशु कुमारी, किसान सलाहकार जगन्नाथ महतो, नरेश कुमार सिंह, प्रगतिशील कृषक रामवृक्ष महतो, राधे महतो, शिवजी महतो, चंद्रदेव सहनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें