17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बरामद करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एक महिला पुलिस कर्मी समेत चार चोटिल

ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम में शामिल जवानों को पहले घेराबंदी की फिर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना पंचायत के भुसारी गांव स्थित वार्ड 16 में बुधवार रात शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम की स्थानीय ग्रामीणों से झड़प हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम में शामिल जवानों को पहले घेराबंदी की फिर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. साथ ही पुलिस अभिरक्षा में शराब के साथ गिरफ्तार एक धंधेबाज को मुक्त कराने की कोशिश की. ग्रामीणों के हमले में छापेमारी दल के एक महिला सिपाही समेत तीन पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड का जवान चोटिल हो गये. देर रात सूचना पर दलबल के मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. मुफस्सिल पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज को कब्जे में ले लिया. वहीं, घटना में चोटिल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों की हालत सामान्य हुई. घटनास्थल से शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी वार्ड 16 निवासी स्व. शिवनारायण राय के पुत्र रौशन कुमार के रुप में बताई गई है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से विभिन्न ब्रांड के कुल 1. 620 लीटर अंग्रेजी शराब के बरामद हुआ. घटना के संबंध में उत्पाद विभाग द्वारा एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

प्राथमिकी दर्ज, मुखिया समेत 9 नामजद

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव में बुधवार रात गुप्त सूचना पर शराब धंधेबाज को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला मामले में सदर उत्पाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रशांत कुमारी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें भुसारी गांव के शराब धंधेबाज स्व. शिवनारायण राय के पुत्र रौशन कुमार, स्थानीय मुखिया लक्ष्मण प्रसाद, उपेन्द्र पासवान के पुत्र शोभा पासवान, भोला पासवान, लड्डूलाल पासवान के पुत्र अरविंद पासवान, रामपुकार पासवान के पुत्र शैलेश कुमार, रामाश्रय राय के पुत्र धनश्याम राम, लालदेव दास के पुत्र अर्जन दास, सूरतपुर गांव के प्रमोद सहनी के पुत्र सिकंदर सहनी समेत नौ लोगों को नामजद किया है. आरोपितों के विरुद्ध सरकारी काम में व्यवधान उत्पन्न करने, पुलिस अभिरक्षा से आरोपित को मुक्त कराने का प्रयास, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और महिला पुलिस कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बुधवार को रात गश्ती के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की भुसारी गांव के वार्ड संख्या 16 में रौशन कुमार अपने दुकान में चोरी छुपे अंग्रेजी शराब का धंधा संचालित कर रहा है. सदर उत्पाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रशांत कुमारी के नेतृत्व में गश्ती दल के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस टीम ने कर्कटनुमा एक दुकान से अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज रौशन कुमार को गिरफ्तार किया और उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस वाहन पर बैठा रही थी. इस दौरान गिरफ्तार आरोपित ने हंगामा और शोर-शराबा किया. इसके बाद आसपास काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया. इस दौरान स्थानीय मुखिया समेत नामजद आरोपितों ने पुलिस अभिरक्षा से जबरन आरोपित को मुक्त कराने की कोशिश की. विरोध करने पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट किया और एक महिला पुलिस को घसीट कर ले जा रहे थे. ग्रामीणों के द्वारा हंगामा और मारपीट में उत्पाद विभाग की टीम के महिला सिपाही खुशबू कुमारी, जूली कुमारी, उमेश कुमार और गृहरक्षक कमलेश कुमार चोटिल हो गये. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें