पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव में बुधवार रात गुप्त सूचना पर शराब धंधेबाज को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला मामले में सदर उत्पाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रशांत कुमारी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें भुसारी गांव के शराब धंधेबाज स्व. शिवनारायण राय के पुत्र रौशन कुमार, स्थानीय मुखिया लक्ष्मण प्रसाद, उपेन्द्र पासवान के पुत्र शोभा पासवान, भोला पासवान, लड्डूलाल पासवान के पुत्र अरविंद पासवान, रामपुकार पासवान के पुत्र शैलेश कुमार, रामाश्रय राय के पुत्र धनश्याम राम, लालदेव दास के पुत्र अर्जन दास, सूरतपुर गांव के प्रमोद सहनी के पुत्र सिकंदर सहनी समेत नौ लोगों को नामजद किया है. आरोपितों के विरुद्ध सरकारी काम में व्यवधान उत्पन्न करने, पुलिस अभिरक्षा से आरोपित को मुक्त कराने का प्रयास, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और महिला पुलिस कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बुधवार को रात गश्ती के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की भुसारी गांव के वार्ड संख्या 16 में रौशन कुमार अपने दुकान में चोरी छुपे अंग्रेजी शराब का धंधा संचालित कर रहा है. सदर उत्पाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रशांत कुमारी के नेतृत्व में गश्ती दल के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस टीम ने कर्कटनुमा एक दुकान से अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज रौशन कुमार को गिरफ्तार किया और उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस वाहन पर बैठा रही थी. इस दौरान गिरफ्तार आरोपित ने हंगामा और शोर-शराबा किया. इसके बाद आसपास काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया. इस दौरान स्थानीय मुखिया समेत नामजद आरोपितों ने पुलिस अभिरक्षा से जबरन आरोपित को मुक्त कराने की कोशिश की. विरोध करने पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट किया और एक महिला पुलिस को घसीट कर ले जा रहे थे. ग्रामीणों के द्वारा हंगामा और मारपीट में उत्पाद विभाग की टीम के महिला सिपाही खुशबू कुमारी, जूली कुमारी, उमेश कुमार और गृहरक्षक कमलेश कुमार चोटिल हो गये. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है