वारिसनगर : स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने की. इसमें जमीनी विवाद के विभिन्न गांव के पुराने 8 व 2 नये मिलाकर कुल 10 फरियादी पहुंचे थे. आपसी सहमति से जहां 4 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं शेष बचे 6 मामले में अगली तारीख दी गई. मौके पर एएसआई कविता सिन्हा, अंचल अमीन चंदेश्वर सिंह, अब्दुस सलाम, अंचलकर्मी मंटून कुमार, रंजित राम आदि मौजूद रहे. सीओ ने बताया कि सुरेश राय, राम नारायण राय, सोनू कुमार, विजय महतो, विट्टू दास, मंटून राय, मकसूदन राय, उमेश राय के मामले का निष्पादन आपसी सहमति से किया गया है. मोहिउद्दीननगर : थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रभारी सीआई सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस दौरान तीन पुराने व 2 नये मामलें की सुनवाई की गयी. जिसमें पक्ष- विपक्ष की सहमति के आधार पर एक मामला का निबटारा किया गया. इस मौके पर प्रवीण कुमार, सुरेश पटेल, शंभू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है