Loading election data...

Outcry against prepaid smart meter: प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने व 200 यूनिट फ्री बिजली को प्रदर्शन

Exemption against prepaid smart meter:भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन, लोगों को पक्का मकान देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:50 PM

Outcry against prepaid smart meter: दलसिंहसराय : भाकपा माले प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में प्रखंड सचिव उदय कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को अंचल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के घोषणा को जुमला करार देने की तरह मुख्यमंत्री के घोषणा को हम जुमला नहीं बनने देंगे. नीतीश कुमार ने जो वादा किया था कि 94 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को दो दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देंगे. वह भाकपा माले जन संघर्ष कर लेकर रहेगी. जिला में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बढ़ते अपराध को रोकने में प्रशासन विफल हो गया है. इनकी मांगों में 70 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, सभी गरीबों को दो-दो लाख रुपए देने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन, लोगों को पक्का मकान देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने, जीविका दीदियों का ऋण माफ करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, मनरेगा योजना में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की जांच कर समुचित कार्रवाई करने सहित अन्य शामिल हैं. सभा को महावीर पोद्दार, गंगा प्रसाद पासवान, ब्रज किशोर चौहान, मो. खलिल, मो. फरमान, राहुल कुमार, कैसर खातून, शहाना खातून, नरेश राम, राज ऋषि पासवान, मो. अख्तर, मोहन राम, श्रीराम सहनी, मनीष कुमार, अभिषेक मलिक ने सम्बोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version