Exhibition of paintings of painter Md. Suleman: दलसिंहसराय : देश की प्रसिद्ध एवं अतिव्यस्त कला दीर्घा जहांगीर आर्ट गैलरी मुम्बई में दलसिंहसराय के चित्रकार मोहम्मद सुलेमान की 12वीं एकल कला प्रदर्शनी आयोजित की गयी. जिसमें मो. सुलेमान की गैलरी में यह चौथी एकल कला प्रदर्शनी आयोजित हुई है. मो. सुलेमान के चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हीरो राजन कुमार सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने किया. गैलरी में मो. सुलेमान की यहां कुल 45 पेंटिंग को प्रदर्शित की गयी है, जो मिश्रित ऑन कागज पर बनी हुई है. यहां की कला दीर्घा में बड़ी संख्या में. कला प्रेमियों ,कला संग्राहक पेंटिंग प्रदर्शनी देखने के लिए आ रहे हैं. हीरो राजन कुमार ने मो सुलेमान की कलाकारी कि प्रशंसा की और कहा कि जहांगीर आर्ट गैलरी में पेंटिंग की प्रदर्शनी मायने रखती है. उनकी पेंटिंग को देश के हर उम्र के कला प्रेमी पसंद करते ही हैं. और विदेशियों ने भी उनकी पेंटिंग में बड़ी गहरी बात दिखती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है