व्यय प्रेक्षक ने लिया एसएसटी चेकपोस्ट का जायजा
हसनपुर : लोकसभा निर्वाचन को लेकर खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 के अंतर्गत आने वाले हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरा व मेदो चौक स्थित एसएसटी चेकपोस्ट का व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार नायर ने जायजा लिया.
हसनपुर : लोकसभा निर्वाचन को लेकर खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 के अंतर्गत आने वाले हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरा व मेदो चौक स्थित एसएसटी चेकपोस्ट का व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार नायर ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी एसएसटी चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर लाइजनिंग अधिकारी, पुलिस अधिकारी व निर्वाचनकर्मी सुशांत कुमार मौजूद थे. बता दें कि हसनपुर विधानसभा खगड़िया लोकसभा के अधीन आता है. यहां तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा. इसको लेकर प्रशासन काफी सक्रिय है. बूथ स्थल से लेकर, अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल सहित अन्य चुनाव से संबंधित कार्यों में काफी तेजी आयी है. इस संबंध में बीडीओ जय किशन ने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदाता पर्ची का वितरण कराया जा रहा है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों पर मतदान केंद्र हैं वहां के प्रधानाध्यापक को 6 मई को ही मतदानकर्मी बूथ पर पहुंच जायेंगे इसको लेकर मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधा दुरुस्त करने व रसोइया को अधिकृत करने का निर्देश दिया गया है. ताकि मतदानकर्मियों को कोई असुविधा न हो.