मशाल जुलूस निकाल वोट के महत्व को समझाया
प्रखंड जीविका कार्यालय के समीप अधिकार जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड से प्रखंड जीविका कार्यालय तक मतदाता जागरूकता एसडीएम आकाश चौधरी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला कर किया गया.
विभूतिपुर : प्रखंड जीविका कार्यालय के समीप अधिकार जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड से प्रखंड जीविका कार्यालय तक मतदाता जागरूकता एसडीएम आकाश चौधरी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला कर किया गया. मतदान केंद्र पर पहुंच कर दीदियों को जागरूक करते हुए मतदान का महत्व बताया गया. पहले मतदान करके तब जलपान करने की नसीहत दी. इस नारे को जन-जन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील गयी. मौके पर डीएसपी सोनाली कुमारी, बीडीओ चंद्रमोहन पासवान, बीपीएम संजीव कुमार पासवान, कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर गोविन्द कुमार, चंदन, उमेश, एसजेवाई एमआरपी अभिषेक, प्रकाश आलोक नंदन, धर्मशिला, सज्जन, बसंत, बी. कुमार, राज नारायण आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है