खराब प्रर्दशन पर 101 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को दाखिल -खारिज एवं परिमार्जन के मामलों की समीक्षात्मक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:57 PM

समस्तीपुर. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को दाखिल -खारिज एवं परिमार्जन के मामलों की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलों के राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. अंचल खानपुर ,पूसा, वारिसनगर, सरायरंजन, बिथान, हसनपुर, रोसड़ा, शिवाजीनगर ,सिंघिया, उजियारपुर ,दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर , मोहनपुर , मोहिउद्दीननगर तथा पटोरी के कुल 60 राजस्व कर्मचारियों से परिमार्जन के मामलें में तथा 41 कर्मचारियों से तथा दाखिल- खारिज के मामले में स्पष्टीकरण करने का निर्देश अपर समाहर्ता समस्तीपुर को दिया गया. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया दो दिनों के अंदर यदि इनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो इनके विरूद्ध आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई के लिये संचिका उपस्थापित करना सुनिश्चित करने को कहा है. लंबित मामले को अनिवार्य रूप से माह की समाप्ति के पूर्व करना निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को भी स्पष्ट शब्दों में हिदायत दी गई की लंबित मामलों विशेष कर खारिज-दाखिल,परिमार्जन एवं ई-मापी को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा रजनीश कुमार राय, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी मनीष कृष्णा सहित सभी संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version