जिप बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण
बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित थे.
समस्तीपुर. ताजपुर प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद के विवाह भवन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक हुई. सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने अध्यक्ष जिला परिषद के साथ-साथ सभी सदस्यों एवं उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इसके बाद अध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई. इसमें सर्वप्रथम गत बैठक के अनुपालन पर चर्चा की गई. उसको सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. जिस पर सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई. इसके आलोक में उप विकास आयुक्त ने अनुपस्थित पदाधिकारी को कारणपृच्छा करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उसके पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा आगामी कार्य योजना को रखा गया. 15वीं वित्त से संबंधित आ रही तकनीकी समस्याओं से सदस्यों को अवगत कराया गया. सदस्यों द्वारा योजनाओं को सभी क्षेत्रों में बराबर अनुपात में देने का अनुरोध किया गया. जिस पर सदन में सहमति व्यक्त की गई. बैठक में मोरवा के जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी, विधायक रणविजय साहू सहित सभी जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है