प्रतिवेदन अस्पष्ट होने पर बीईओ व बीआरपी से स्पष्टीकरण
जिले के सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण में बरती गयी कोताही व स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं देने के मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए डीईओ ने कार्रवाई की है.
समस्तीपुर : जिले के सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण में बरती गयी कोताही व स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं देने के मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए डीईओ ने कार्रवाई की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने विभूतिपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यापतिनगर प्रखंड के बीआरपी चंदन कुमार झा से कार्य में लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें बताया है कि उप विकास आयुक्त द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्यालय का अनुश्रवण सह निरीक्षण करने का आदेश दिया गया था. विभूतिपुर में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप सभी विद्यालयों का यूनिक निरीक्षण नहीं होने के कारण निरीक्षण के संबंधित रिपोर्ट देने की मांग की गई थी. इसको लेकर उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट अस्पष्ट एवं भ्रामक है. डीईओ ने बीईओ से 24 घंटे के अंदर निरीक्षण सह अनुश्रवण से संबंधित रिपोर्ट ससमय उपलब्ध नहीं कराने को लेकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. साथ ही पूछा गया है कि उक्त कृत्य के लिए क्यों नहीं दंडात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाये. विद्यापतिनगर प्रखंड में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप सभी विद्यालयों का यूनिक निरीक्षण नहीं होने के कारण बीआरपी चंदन कुमार झा से स्पष्टीकरण किया गया है. इसमें बताया गया कि 4 जुलाई को विद्यालय निरीक्षण से संबंधित समीक्षा की गई थी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विद्यालय का निरीक्षण सह अनुश्रवण से संबंधित रिपोर्ट प्रखंड संसाधन केंद्र में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. यह अत्यंत ही खेदजनक है. साथ ही उक्त कृत्य विभागीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्योतक है. इसको लेकर 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं होने को लेकर दंडात्मक कार्रवाई के लिए जवाब देने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है