अनुपस्थित आशा फैसिलिटेटर से मांगा गया स्पष्टीकरण

टीकाकरण जीवन बचा सकता है और बीमारियों को नष्ट कर सकता है. टीकाकरण से भावी पीढियां सुरक्षित रहती है. यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:28 PM

मोहिउद्दीननगर : टीकाकरण जीवन बचा सकता है और बीमारियों को नष्ट कर सकता है. टीकाकरण से भावी पीढियां सुरक्षित रहती है. यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करता है. यह बातें टांड़ा, शिवना व राजाजान में मंगलवार को आयोजित एचएससी मीटिंग के दौरान यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार के दौरान कहीं. उन्होंने रूटीन इम्यूनाइजेशन व वैक्सीन प्रिवेंटिव डिजीज पर विस्तार से चर्चा की. साथ इससे होने वाले लाभों के बारे में जनसमुदाय को जागरूक करने की बात कहीं. वहीं इम्यूनाइजेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण सभी जानकारियां प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी. इस दौरान बताया गया कि कई बार नवजात से लेकर एक वर्ष तक बच्चों में वैक्सीन का अलग-अलग साइड इफेक्ट दिखने को मिलता है. इसके सर्विलांस की जिम्मेदारी चिकित्सकों की है. वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने पर तत्काल इसकी सूचना देने की जरूरत है ताकि साइड इफेक्ट के कारणों का पता लगाया जा सके. इस टांडा़ में अनुपस्थित आशा फैसिलिटेटर से स्पष्टीकरण मांगा गया. वहीं सर्वे रजिस्टर अपडेट नहीं होने पर सरोजिनी देवी व शांति देवी को फटकार लगाई गई. इस मौके पर एएनएम कुमकुम कुमारी, बेबी कुमारी, सरिता कुमारी, सीता कुमारी, नीलम कुमारी, संजू कुमारी, उषा कुमारी पिंकी कुमारी, शर्मीला कुमारी, मंजू कुमारी, रूबी कुमारी, नीतू कुमारी, पूनम कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version