11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के दौरान गायब मिले स्वास्थ्यकर्मियों से स्पष्टीकरण तलब

जहां एक ओर सरकार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

मोहिउद्दीननगर : जहां एक ओर सरकार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. वहीं, कतिपय स्वास्थ्य कर्मियों की कार्य शैली में शिथिलता व मनमानी के कारण लोगों की इन दिनों लगातार परेशानी बढ़ रही है. यह मामला तब उजागर हुआ जब बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने धर्मपुर के एचडब्लूसी व महमद्दीपुर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान एचडब्लूसी बंद पाया गया जबकि एपीएचएससी में कार्यरत एक कर्मी ड्यूटी से गायब मिले. इस संबंध में एएनएम सुजाता कुमारी व सीएचओ श्याम सुंदर मेहरा व अजय शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के भीतर नहीं देने पर स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को समय से ओपीडी सेवा का संचालन व अन्य प्रदत्त सुविधाओं का लाभ समर्पित भाव से आमजन के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कहा कि सरकार की ओर से जिन उद्देश्यों के लिए इन केंद्रों की स्थापना की गई ताकि उसे मूर्त रूप देने में मदद मिल सके. साथ ही आमजन को सेवा देने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इधर, महमद्दीपुर पंचायत में कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत सिंथेटिक पैराथायराइड छिड़काव कार्य भी निरीक्षण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें