12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में एक्सपोजर विजिट के तहत किया अवलोकन

अल हसन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के आदेश के आलोक में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों को शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों की जानकारी के लिए एक्सपोजर विजिट कराया गया.

दलसिंहसराय : अल हसन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के आदेश के आलोक में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों को शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों की जानकारी के लिए एक्सपोजर विजिट कराया गया. महाविद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य मसरुर अख्तर फ़रीदी ने अध्यापकों का स्वागत किया. अपने महाविद्यालय के इतिहास से परिचय कराया. एक्स्पोजर विजिट में आये प्राचार्य विक्रम कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी अर्चना कुमारी, नोडल पदाधिकारी इफ्तिखार इमाम एवं अध्यापकों ने सेमिनार हाल, कक्षा, लैंग्वेज लैब, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, आइसीटी लैब, शैक्षिक व्यवस्था एवं गतिविधियों का अवलोकन किया. प्रशिक्षण पदाधिकारी ने महाविद्यालय की विधि-व्यवस्था व सहयोग की प्रशंसा की. कहा कि कालेज के पास खेलकूद के लिए ग्राउंड, ग्रीन गार्डन, पेयजल की सुविधा, सिक्योरिटी गार्ड आदि यहां के वातावरण को दर्शाता है. प्राध्यापक डॉ अकबरुल कादरी ने अध्यापकों को महाविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रम एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया. मो. हसीब ने आगंतुक 211 अध्यापकों को विज्ञान प्रयोगशाला, मनोविज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, सूचना एवं संचार तकनीकी प्रयोगशाला, बहु उपयोगी कक्ष, कार्यालय एवं कक्षा कक्ष का अवलोकन कराया. अध्यापकों के दल का नेतृत्व प्राध्यापक डॉ राजकुमार कर रहे थे. मनीष कुमार, शिव कुमार गौतम, सविनय कुमार चौधरी, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुदस्सर नजर, रियाज अहमद, मो. इरफान सहित महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने सराहनीय प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें