23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव के साथ मुख्य पथ जाम कर जताया आक्रोश

थाना क्षेत्र के समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य मार्ग के कबीर चौक के समीप बुधवार की शाम मुख्य मार्ग पर शव रखकर मुख पथ को जाम कर दिया .

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य मार्ग के कबीर चौक के समीप बुधवार की शाम मुख्य मार्ग पर शव रखकर मुख पथ को जाम कर दिया . मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की देर रात कबीर चौक चिमनी पोखर के समीप बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी थी. जिससे गंभीर रूप से युवक जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में कुढ़वा पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर राय का पुत्र 58 वर्षीय बीरबल राय पैदल जाने के क्रम में बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज के दौरान पीएमसीएच में मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पीएमसीएच से पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव में शव पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीण एवं परिजनों ने समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य पथ पर शव रखकर जाम कर दिया. मैके पर वरीय पदाधिकारी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर मुख मार्ग को जाम कर दिया. जहां आने जाने वाली वाहनों की दोनों साइड कतार लगी रही. जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा .सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाने के एडिशनल एसएचओ चंद्रभूषण कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर गुस्साये ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटे हुए रहे. काफी मशक्कत से जाम हटने का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें