प्रतिरोध मार्च निकाल कर जताया विरोध
स्थानीय मानस मंदिर के समीप से अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष की कार्यशैली के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च निकाला.
पूसा : स्थानीय मानस मंदिर के समीप से अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष की कार्यशैली के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च निकाला. बैंक चौक होते हुए अस्पताल चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्तेखार ने की. जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्तखार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं पूसा थाना कांड संख्या 62/24 की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. मौके पर अमित कुमार, रौशन कुमार, महेश कुमार, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, फूलो देवी, मौली देवी, इंदु देवी, अनीता देवी, भाग्यनारायण राय, अजय कुमार, केदार कुमार, रंजन कुमार, मो. सिराज, नागेन्द्र शर्मा, काजल देवी, मुनिया देवी, रेणु चंद्रकला देवी, कविता देवी, संजू देवी, गीता देवी, शकुंतला देवी, आशा देवी, शंकर मांझी, कैलाश राम, रंजीत राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है