देश में समृद्धि व सदाचार के लिए युवाओं पर नजर : डॉ संतोष
देश के बहुकोणीय विकास एवं मर्यादा की सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा दायित्व युवाओं पर है. युवा ही देश की दशा बदलते हुए इसे एक नया दिशा दे सकते हैं.
मोहनपुर : देश के बहुकोणीय विकास एवं मर्यादा की सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा दायित्व युवाओं पर है. युवा ही देश की दशा बदलते हुए इसे एक नया दिशा दे सकते हैं. वे समृद्धि और सदाचार के लिए सबसे ज्यादा उत्तरदायी हैं. यह बातें सोमवार को युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि जीएमआरडी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने कही. बिहार दलित विकास समिति व मिथिलांचल दलित विकास समिति मोहनपुर के इकाई के द्वारा यह सम्मेलन स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के जुबली हॉल में आयोजित किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता रोहित कुमार ने की. संचालन संध्या कुमारी एवं रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, नृत्य, संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्था सचिव नवल भक्त, डॉ मुकेश राम, संजय राम, पिंकी कुमारी, रविंद्र कुमार, शिव प्रसाद राम, सरस्वती कुमारी, वर्षा कुमारी, हरिकांत कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है