शोहदा-ए-कर्बला की याद में नम हुई आंखें, या हुसैन अलविदा की गूंजी सदाएं

हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की याद दसवीं मुहर्रम पर सभी इमाम चौकों से ताजियों के साथ गमजदा माहौल में परंपरागत जुलूस निकाला गया. जो कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:18 PM

समस्तीपुर: रसूल हम तेरे प्यारों का गम मनाते हैं, हर एक हाल में फर्शे अजा सजाते हैं. अकीदत और सौहार्द के बीच बुधवार को मुहर्रम का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आजदारों ने कर्बला के शहीदों को याद कर मातम मनाया. इस अवसर पर विभिन्न इमामचौकों से पैगंबर इस्लाम के नवासे एवं बीबी फातिमा के लख्ते जिगर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की याद दसवीं मुहर्रम पर सभी इमाम चौकों से ताजियों के साथ गमजदा माहौल में परंपरागत जुलूस निकाला गया. जो कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान अकीदतमंदों ने पारंपरिक अस्त्र- शस्त्र के साथ सीनाजनी व मातम किया. इमामबाड़ा में ताजिया रखकर नियाज और फातिहा पढ़ा. तकरीर के जरिये उलेमा ने शोहदा-ए-कर्बला की कुर्बानियाें को याद किया. इसे सुनकर अकीदतमंदों की आंखें नम हो गई और लबों से या हुसैन की सदाएं जारी रही. मुहर्रम के जुलूस को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. शहर में सुबह 11 बजे से ताजियों के साथ जुलूस निकलने का सिलसिला जारी हो गया. जो शाम तक चलता रहा. शहर के धर्मपुर, काशीपुर, भूईधारा, नागरबस्ती, मथुरापुर समेत विभिन्न इमामचौकों से खिलाड़ी ताजिया और बैंडबाजे के साथ करतब दिखाते हुए मुख्य मार्ग से गोला बाजार स्थित बड़ी मस्जिद के पास एकत्रित हुए. बाजार में भ्रमण किया. बहुत से युवाओं के करतब देख लोग चकित हो गए. जुलूस में बैंडबाजे और मातमी धुन इमाम हुसैन की शहादत की लगातार याद दिला रही थी. सभी जुलूसों का नेतृत्व इमामबाड़ों के मुतवल्ली कर रहे थे. इस दौरान गरीबों में खाना, शर्बत, खिचड़ी भी बांटी गई. इससे पहले अकीदतमंदों के खुदा की इबादत की. तिलावत-ए-कलाम पाक किया और मजलिस लगी. इसमें इमाम हुसैन की कुर्बानी पर प्रकाश डाला गया. जुलूस में इसमें शिया सुन्नी समुदाय के अलावे विभिन्न वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था के अनुपालन में चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात रही. शहर व आसपास के इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा गई थी. आलाधिकारी स्वयं हालात पर नजर बनाये थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सदर डीएसपी संजय पांडे, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष समेत पुलिस व प्रशासन अधिकारी पूरे दिन गश्त लगाकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था की निगरानी करते नजर आए. शहर में ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही थी. इसके अलावे विभिन्न अनुमंडल और थानास्तर पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की अलग अलग टीम तैनात थी. मुहर्रम व ताजिये के जुलूस को लेकर टाउन फीडर में सुबह 10 बजे से ही विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रही. इस कारण भीषण गर्मी के बीच उपभोक्ताओं को काफी कठिनाई हुई. पूरे दिन लोग गर्मी से बेहाल रहे. विद्युत अभियंता शहरी गौरव कुमार ने बताया कि मुहर्रम में जुलूस को लेकर सतर्कता बरतते हुए यह निर्णय लिया गया. बाद में पुन: विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version