Samastipur News: Facility for painless normal delivery in Vindhyachal Polyclinic, samastipur naiws: vindhyaachal poliklik mein dard rahit naarmal dileevaree ke lie suvidha: शहर के काशीपुर कचहरी रोड में सोमवार को विंध्याचल पॉलीक्लिनिक का भव्य शुभारंभ किया गया. मेयर अनिता राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया.
Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के काशीपुर कचहरी रोड में सोमवार को विंध्याचल पॉलीक्लिनिक का भव्य शुभारंभ किया गया. मेयर अनिता राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर विंध्याचल पॉलीक्लिनिक के संचालक सह एमबीबीएस, आईडीसीसीएम, एफआईपीएम, क्रिटिकल रोग विशेषज्ञ डायबिटीज कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक डाक्टर अंशुमान सिंह ने बताया कि इस पॉलीक्लिनिक खोलने का मुख्य उद्देश्य गरीब व जरुरतमंद के लिए शहर में ही कम पैसों में अच्छी इलाज की व्यवस्था मिल सके. उन्होंने कहा कि यहां शरीर में किसी भी प्रकार के दर्द का पूर्ण इलाज किया जाएगा. इसके अलावा डायबिटिक पेशेंट के उपचार की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावे प्रीडायबिटिक कंडीशन वाले पेशेंट को डायबिटीज जैसे गंभीर व असाध्य रोग से बचाया जाएगा, इसके जांच व उपचार की सुविधा यहां उपलब्ध है. महिला चिकित्सक एमबीबीएस, एफआईआईएम स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिखा वत्स ने बताया कि मरीजों को कम पैसे में अच्छे इलाज की व्यवस्था है. यहां दर्द रहित नॉर्मल डिलीवरी की व्यवस्था है. इसके अलावा यहां सप्ताह में एक बार निशुल्क ओपीडी सेवा व जांच में छूट दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है