फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन

प्रखंड के नरघोघी स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में साप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया. उद्घाटन संयुक्त सचिव डॉ गजेंद्र कुमार मिश्रा ने किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:08 PM

सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में साप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया. उद्घाटन संयुक्त सचिव डॉ गजेंद्र कुमार मिश्रा ने किया था. मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अभियंत्रण के प्राध्यापकों का सर्वांगीण विकास की ओर केंद्रित था. प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत ने आयोजन के उद्देश्यों को बताया. इसमें 21 रिसोर्स पर्सन ने हिस्सा लिया. शुरुआत प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली प्रो (डॉ) अनंत कुमार ने अपने सेशन (कीनोट स्पीकर) के साथ की.स्पीकर प्रो दानिश अब्बास ने “बिल्डिंग इफेक्टिव प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटीज ” विषय पर चर्चा की. डॉ रवि रंजन ने “टाइम मैनेजमेंट एंड ओर्गनइजेशनल स्किल ” पर संवाद किया. प्राचार्य रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भिलाई छत्तीसगढ़ प्रो (डॉ) राकेश हिमटे ने स्टूडेंट सेंटर्ड लर्निंग अप्प्रोचेस पर चर्चा की. संचालन प्राे अभय कुमार व अर्पिता ने किया. प्राचार्य दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दरभंगा प्रो (डॉ) संदीप कुमार तिवारी ने फ़्लिपपेड क्लासरूम, एंगेजिंग स्टूडेंट्स बिफोर क्लास एवं मेकिंग लर्निंग फन जैसे मुद्दों पर विचार रखे. बिरला इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी राजस्थान डॉ संजीव कुमार चौधरी ने इफेक्टिव कम्युनिकेशन, दी प्रोस्पेक्टिव फॉर प्रोफेशनल सक्सेस पर चर्चा की. इसके अलावा डॉ प्रदीप कुमार चौधरी, प्रो (डॉ) नितिन चौधरी, संस्थान के प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत ने इफेक्टिव टीचिंग विथ नई टेक्नोलॉजी ” पर चर्चा की. प्रो मुकेश कुमार, डॉ दीपक कुमार मंडल, प्रो शिव कुमार, डॉ सोमलता कश्यप, प्रो पूजा कुमारी, डॉ सुधाकर, प्रो (डॉ) मिथिलेश कुमार झा, डॉ आशीष कुमार, डॉ रामजी प्रसाद गुप्ता ने सचिन गौर, प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ. अतुल वाडेगावकर, डॉ. वैशाली, प्रो मुकेश कुमार, प्रो कुमार सागर, प्रो शफ़क़ अज़ीज़, प्रो प्रेम कुमार ने अपने विचार रखे. प्राचार्य ने कोर कमेटी के सदस्य संयोजक प्राे नीरज कुमार, प्राे मुकेश कुमार, प्राे अभय कुमार, प्रो शफक अजीज, डॉ. संतोष कुमार और डॉ वैशाली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version