नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, किराये के मकान में चल रहा था धंधा

छापेमारी कर एक किराये के मकान में संचालित की जा रही नकली शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:57 PM
an image

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित प्रोफेसर कालोनी मुहल्ला में पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक किराये के मकान में संचालित की जा रही नकली शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट अंग्रेजी शराब, रैपर, ढक्कन, स्प्रीट, गैस सिलेंडर समेत नकली शराब बनाने का सामान और एक कार जब्त किया. साथ ही एक धंधेबाज को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ गोलू के रुप में बताई गई है. नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली की शहर के ताजपुर रोड प्रोफेसर कालोनी मुहल्ला स्थित शिवनारायण यादव के किराये के मकान में चोरी छिपे डुप्लीकेट अंग्रेजी शराब बनाने का धंधा संचालित किया जा रहा है. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर इकरार फारुखी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल उक्त स्थल पर दबिश बनाई. इस क्रम में पुलिस ने किराए के कमरे में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया. इस क्रम में पुलिस को उक्त स्थल से 375 एमएल के 46 बोतल अंग्रेजी शराब, ब्रांडेड कंपनी के शराब का डुप्लीकेट रैपर, ढक्कन, भारी मात्रा में स्प्रीट, एक गैस सिलेंडर नकली शराब बनाने का सामान और एक कार जब्त किया. साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर धंधे में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version