21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या स्थिरीकरण को ले लगाया गया परिवार नियोजन मेला

जनसंख्या वृद्धि दर को कम करने के लिए स्थानीय अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया.

हसनपुर . जनसंख्या वृद्धि दर को कम करने के लिए स्थानीय अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया. शुभारंभ डीसीएम अनिता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार व डॉ संजय झुनझुनवाला ने फीता काटकर किया. मेला में विश्व जनसंख्या दिवस पर मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में गर्भधारण व बच्चों में अंतराल को लेकर विशेष रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी. बताया गया है कि विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत है. स्थायी-अस्थायी साधनों को आमजन तक योग्य दंपतियों को इच्छित सेवाएं प्रदान करना है. समाज में चल रहे पुरुष नसबंदी के प्रति भ्रांति के बारे में भी विस्तार से बताया गया. बताया गया कि परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत महिला बंध्याकरण का ही अधिक प्रचलन है. जबकि पुरुष नसबंदी का प्रचलन होना चाहिए. पुरुष नसबंदी काफी सरल तरीके से होता है. इस के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को परिवार नियोजन सेवा के प्रति समुदाय को जागृत करने के लिए प्रेरित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया सप्ताह के मंगलवार व शनिवार को परिवार नियोजन शिविर लगाया जायेगा. मौके पर डॉ संजय झुनझुनवाला, डीसीएएम अनिता कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, डीसीएम विक्रम, गणेश कुमार, कौशल कुमार, स्मिता कुमारी, रवीना, मनीषा, अनीस कुमार, धीरज, अभिषेक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें