परिवारवादी राजनीति ने बिहार को पीछे धकेला : विजय सिन्हा

बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि परिवार वाद की राजनीति से बिहार में विकास प्रभावित हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:31 PM

मोरवा : बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि परिवार वाद की राजनीति से बिहार में विकास प्रभावित हुआ है. अपराध का बोलबाला हो गया. ऐसे में जब जनता सजग हुई तो विकास की बयार फिर से बहने लगी. इस गति को बरकरार रखने के लिए एनडीए का समर्थन करें. वे प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत के राय टोल में दिनेश शर्मा के दरवाजे पर आयोजित चुनावी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत किया जाना जरूरी है. इससे पहले दिनेश शर्मा, अवधेश शर्मा, बबलू शर्मा, मुन्ना शर्मा, दीपक शर्मा, इंद्रदेव शर्मा आदि ने डिप्टी सीएम को सम्मानित किया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह को भी सम्मानित किया गया. संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र कुमार चौधरी ने किया. मौके पर पंकज कुमार सिंह, त्रिलोकी झा, रामानंद चौधरी, पुटन शर्मा, अनिल शर्मा, अशोक सम्राट, निशीथ शर्मा, श्यामबाबू मिश्रा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version