Farmer died in road accident: सदर अस्पताल में रेफर के बाद रास्ते में हुई मौत, गांव में परिजनों में मचा कोहराम, रो- रो कर हुआ बुरा हाल, पोस्टमार्टम को लेकर अस्पताल से थाना का चक्कर लगा रहे परिजन
Farmer died in road accident : समस्तीपुर. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा समस्तीपुर मुख्य मार्ग के कल्याणपुर चौक के पास रविवार को एक पिकअप से कुचलकर बाइक सवार किसान की मौत हो गई. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना के नरौली गांव के गोपी भगत के पुत्र गणेश कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में बताया जाता है, घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त मृतक अपने रिश्तेदार के यहां से बाइक से मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी थाना के नरौली गांव जा रहा था. इसी बीच कल्याणपुर थाना के पास पहुंचते ही मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे एक पिकअप की चपेट में आने से किसान घायल हो गया. जिसे आनन- फानन में पुलिस को सूचना मिलने के बाद इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति होने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत यहां भी ज्यादा खराब होने पर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. लेकिन, परिजन उसे निजी अस्पताल में ले जाने लगे. रास्ते में उसकी मौत हो गई. चालक पिकअप लेकर घटना के बाद फरार हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि विपरीत दिशा से पिकअप और एक ट्रक भी आ रहे थे. बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने कल्याणपुर थाना अध्यक्ष को सूचना दी. पुलिस को जांच में मिले दुर्गा पूजा समिति के नाम और नंबर पर परिजनों को सूचना दी. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के पिता गोपी भगत ने कहा की पोस्टमार्टम कराने को लेकर कई घंटे से अस्पताल प्रशासन से लेकर कल्याणपुर थाना अध्यक्ष से भी गुहार लगाई गईं. बार-बार फोन किया जा रहा है. लेकिन, फ़ोन रिसिव नहीं हो रहा है. जबकि इसकी सूचना कल्याणपुर के सदर डीएसपी 2 विजय कुमार महतो को भी मोबाइल नंबर पर दी गई है. बताया जाता है कि यह कोई पहली घटना नहीं है.Farmer died in road accident: शाम 5:00 बजे के बाद जब भी कोई शव पोस्टमार्टम के लिए आता है. तो डीएम व एसपी के आदेश मिलने के बाद पोस्टमार्टम होता है.
शाम 5:00 बजे के बाद जब भी कोई शव पोस्टमार्टम के लिए आता है. तो डीएम व एसपी के आदेश मिलने के बाद पोस्टमार्टम होता है. अस्पताल प्रशासन बिना आदेश का नहीं पोस्टमार्टम नहीं करता है. नियम कहता है सूर्य की रोशनी में ही पोस्टमार्टम करना ज्यादा बेहतर रहता है. आखिर कब तक पोस्टमार्टम हो पाएगा या नहीं, क्या पूरी रात गुजर जाएगी. पोस्टमार्टम को लेकर एसपी और डीएम आवास के अलावा अस्पताल और थाने का भी चक्कर और फोन पर बातें करते रहे. इस बात को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है. मृतक वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में अपने साढू के यहां से घर जा रहा था. इसी बीच घटना घटी. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर डीएसपी टू विजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम करा कर सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा को लेकर प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है