अज्ञात वाहन की ठोकर से किसान की मौत

थाना क्षेत्र के चांदचौर जनकपुर गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:34 PM

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर जनकपुर गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गई. मृतक रामनगर चांदचौर निवासी स्व.रामदेव चौधरी के पुत्र टुनजीत चौधरी उर्फ कुनजीत चौधरी बताया गया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी कंचन देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध शिकायत की है. आवेदन में महिला ने कहा है कि उसका पति जनकपुर में आटा मिल गये थे. सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार से गुजर रहा वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. महिला ने अज्ञात चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version